विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

कैमरून के सैनिकों ने नाइजीरियाई शहर को बोको हराम के कब्जे से मुक्त कराया, 162 आतंकी ढेर

कैमरून के सैनिकों ने नाइजीरियाई शहर को बोको हराम के कब्जे से मुक्त कराया, 162 आतंकी ढेर
बोको हराम के आतंकियों की फाइल तस्वीर
याउंदे: कैमरून की सरकार ने कहा है कि इसके सैनिकों ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर गोशी को बोको हराम से मुक्त करा लिया है। सप्ताहांत में चलाए गए इस अभियान में 162 आतंकवादी मारे गए हैं।

संचार मंत्री इसा शीरोमा बकारे ने बताया कि सोमवार को कैमरून के विशेष बलों ने आतंकवादियों के कब्जे से करीब 100 लोगों को भी मुक्त कराया, जिनमें कैमरूनी और नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कैमरून सेना के दो सदस्य भी मारे गए।

बकारे ने कहा कि 11 फरवरी से 14 फरवरी तक चलाए गए अभियान में कई बम फैक्टरियों और दो प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट कर दिया गया। सैनिकों ने वाहनों, हथियारों और गोलाबारूद पर अधिकार कर लिया। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि नाइजीरिया आधारित बोको हराम ने छह साल के आतंकवाद में 20,000 से अधिक लोगों को मार डाला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोको हराम, नाइजीरिया, कैमरून, आतंकवाद, Boko Haram, Nigeria, Terrorism, Cameroon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com