भुखमरी के संकट से जूझते मडाया शहर के लोग (फाइल फोटो - AFP)
बेरूत:
गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया में लोगों की मुश्किलें चरम पर पहुंच चुकी हैं। यहां सेना और विद्रोहियों से घिरे शहर मडाया में इस महीने के शुरू में सहायताकर्मियों के काफिले के आने के बाद से 16 और लोगों की भूख से मौत हो गई है। यह जानकारी डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) ने दी है।
एमएसएफ के मुताबिक, मडाया में दिसंबर से 46 लोग भूख की वजह से दम तोड़ चुके हैं। इसमें ताजा मौतों का आंकड़ा भी शुमार है। इसके साथ ही उसने चेताया है कि शहर के कई दर्जन निवासियों की जिंदगी पर मौत का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हैं।
संस्था ने कहा कि 20 हजार की आबादी वाले कस्बे में कुपोषण के 320 मामले सामने आए हैं, जिनमें 33 गंभीर हैं, जिसका मतलब यही है कि यदि लोगों को प्रभावी चिकित्सा उपलब्ध नहीं कराई गई तो ऐसे लोगों की जान खतरे में है। संगठन के संचालन निदेशक ब्राइस दे ले विंग्ने ने कहा, 'जब लोगों को एक हफ्ते पहले ही बाहर निकाल लेना चाहिए था, ऐसे में लोगों का भूखे मरना बिल्कुल अस्वीकार्य है।'
दमिश्क प्रांत में स्थित मडाया सरकार के घेराबंदी वाले इलाके में आता है और कई बार के टलने के बाद शुक्रवार से शुरू हुई शांति वार्ता में यह भी एक प्रमुख मुद्दा है। संकटग्रस्त सीरिया में मडाया की स्थिति बेहद बदतर बताई जा रही है। सरकारी सैनिकों ने करीब 42,000 नागरिकों को घेरा हुआ है और शहर के आसपास बारूदी सुरंगे बिछा दी हैं ताकि लोग जा न सकें।
एमएसएफ के मुताबिक, मडाया में दिसंबर से 46 लोग भूख की वजह से दम तोड़ चुके हैं। इसमें ताजा मौतों का आंकड़ा भी शुमार है। इसके साथ ही उसने चेताया है कि शहर के कई दर्जन निवासियों की जिंदगी पर मौत का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हैं।
संस्था ने कहा कि 20 हजार की आबादी वाले कस्बे में कुपोषण के 320 मामले सामने आए हैं, जिनमें 33 गंभीर हैं, जिसका मतलब यही है कि यदि लोगों को प्रभावी चिकित्सा उपलब्ध नहीं कराई गई तो ऐसे लोगों की जान खतरे में है। संगठन के संचालन निदेशक ब्राइस दे ले विंग्ने ने कहा, 'जब लोगों को एक हफ्ते पहले ही बाहर निकाल लेना चाहिए था, ऐसे में लोगों का भूखे मरना बिल्कुल अस्वीकार्य है।'
दमिश्क प्रांत में स्थित मडाया सरकार के घेराबंदी वाले इलाके में आता है और कई बार के टलने के बाद शुक्रवार से शुरू हुई शांति वार्ता में यह भी एक प्रमुख मुद्दा है। संकटग्रस्त सीरिया में मडाया की स्थिति बेहद बदतर बताई जा रही है। सरकारी सैनिकों ने करीब 42,000 नागरिकों को घेरा हुआ है और शहर के आसपास बारूदी सुरंगे बिछा दी हैं ताकि लोग जा न सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं