ब्यूनस आयर्स:
इक्वोडोर के तटीय प्रांत ग्वायास में एक यात्री बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने इक्वाडोर के दैनिक समाचार पत्र ला-होरा के हवाले से बताया कि दुर्घटना शनिवार को अल त्रिउनफो-बके राजमार्ग पर हुई। यात्रियों से भरी बस अचानक एक रेलवे ब्रिज से टकरा कर नदी में गिर गई।
बस में सवार अधिकतर यात्री तुनगुराहुआ प्रांत के जींस कपड़े के विनिर्माता व व्यापारी थे, जो गुआयाकिल शहर में लगे एक हस्तशिल्प मेले में जा रहे थे।
अधिकारियों ने बस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खराब मौसम और भारी बारिश के चलते यह दुर्घटना हुई।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने इक्वाडोर के दैनिक समाचार पत्र ला-होरा के हवाले से बताया कि दुर्घटना शनिवार को अल त्रिउनफो-बके राजमार्ग पर हुई। यात्रियों से भरी बस अचानक एक रेलवे ब्रिज से टकरा कर नदी में गिर गई।
बस में सवार अधिकतर यात्री तुनगुराहुआ प्रांत के जींस कपड़े के विनिर्माता व व्यापारी थे, जो गुआयाकिल शहर में लगे एक हस्तशिल्प मेले में जा रहे थे।
अधिकारियों ने बस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खराब मौसम और भारी बारिश के चलते यह दुर्घटना हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं