विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

अमेरिका के टेक्सास में गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 16 लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 16 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
ह्यूस्टन: मध्य टेक्सास में गर्म हवा का एक विशाल गुब्बारा दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई. टेक्सास के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि सभी 16 लोग गर्म हवा के गुब्बारे में सवार थे और उनकी मौत हो गई. इस गुब्बारे में आग लग गई थी और वह मध्य टैक्सास में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

संघीय वैमानिकी प्रशासन की लिन ल्यून्सफोर्ड ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब गुब्बारा लॉकहर्ट के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल पर मलबा हाई वोल्टेज पावर लाइनों के ठीक नीचे बिखरा है.

अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले बहुत ही कम हैं और उनमें भी कभी कभार ही लोग हताहत होते हैं. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने वर्ष 1964 से वर्ष 2013 के बीच अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के 760 मामलों की जांच की है, जिनमें से 67 ही जानलेवा थे. इन गुब्बारों में हवा को गर्म करने के लिए प्रोपेन गैस भरी जाती है. गर्म हवा के कारण गुब्बारे ऊपर उड़ते हैं. इन गुब्बारों का हवाई जहाज की तरह ही नियमन किया जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, गर्म हवा का गुब्बारा, हॉट एयर बैलून, टैक्सास, America, Texas, Hot Air Balloon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com