बोको हराम के आतंकी (फाइल फोटो)
जामेना:
चाड की राजधानी में भीड़ भरे एक बाजार में बोको हराम के एक आत्मघाती बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई। इस हमले से कुछ दिन पहले ही आतंकी समूह ने शहर में हुए एक बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। उस विस्फोट में 38 लोगों की मौत हो गई थी।
नाइजीरिया के बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरि में इससे पहले हुए एक बम विस्फोट में दो पैदल यात्री मारे गए थे। मौजूदा हमले में जामेना में एक व्यक्ति महिला के वेश में नकाब पहनकर आया और फिर इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया। सिविलियन मिलिशिया के एक सदस्य और निवासियों ने बताया कि शुक्रवार की रात को लड़ाकों ने मैदुगुरि से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगाम्डू गांव में छापा मारा था।
पुलिस महानिदेशक ताहेर इरडा ने बताया कि जामेना में हमलावर ने उस समय इस आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया, जब उसे बाजार के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के लिए रोका गया था।
नाइजीरिया के बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरि में इससे पहले हुए एक बम विस्फोट में दो पैदल यात्री मारे गए थे। मौजूदा हमले में जामेना में एक व्यक्ति महिला के वेश में नकाब पहनकर आया और फिर इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया। सिविलियन मिलिशिया के एक सदस्य और निवासियों ने बताया कि शुक्रवार की रात को लड़ाकों ने मैदुगुरि से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगाम्डू गांव में छापा मारा था।
पुलिस महानिदेशक ताहेर इरडा ने बताया कि जामेना में हमलावर ने उस समय इस आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया, जब उसे बाजार के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के लिए रोका गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं