ब्राजील में एक रिहायशी इमारत के गिरने से अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इमारत के मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.घटना शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्य पर्नामबुको की राजधानी रेसिफ़ के बाहरी इलाके जंगा पड़ोस में हुई है.
रॉयटर्स के अनुसार इलाके में हो रही भारी बारिश की वजह अपार्टमेंट की इमारत ढह गई. हालांकि, इस घटना के पीछे और कौन से कारण रहे हैं इनका पता लगाया जा रहा है. अभी तक की जांच में पता चला है कि जिस समय ये इमारत ढही उस दौरान कई लोग इमारत में मौजूद थे.
सिविल डिफेंस की तरफ से इस हादसे को लेकर जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन लोग इस दुर्घटना से बचने में कामयाब रहे हैं. ये हादसा किन वजहों से हुआ इसका कारण अभी तक साफ तौर पर सामने नहीं आया है.
पर्नामबुको की गवर्नर राकेल लायरा ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की और वादा किया कि राज्य सरकार जरूरतमंद परिवारों की सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं