विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2012

पाकिस्तानी बलों के साथ संघर्ष में 13 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद: देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और कबायली इलाकों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में कम से कम 13 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी आज सुरक्षा अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि ओरकजई कबाइली इलाके में सुरक्षाबलों ने आठ उग्रवादियों को मार गिराया और उनके दो ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

सैनिकों ने ओरकजई एजेंसी के गोवक इलाके में आतंकवादियों के परिसर पर हमला किया। इलाके में छापेमारी जारी है।

एक अन्य घटना में अफगानिस्तान के आतंकवादियों ने सीमा पार कर खबर..पख्तूनख्वा के दीर जिले में कल रात एक सैन्य चौकी पर हमला कर दिया।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और कम से कम पांच आतंकवादियों को मार गिराया।

अधिकारियों ने कहा कि वहां गोलीबारी अब भी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके के लिए रवाना किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
13 Terrorists Killed In Pakistan, Pakistan, Pakistan News, पाकिस्तान में 13 आतंकियों मरे, पाकिस्तान, पाकिस्तान न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com