विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

यमन में क्षतिग्रस्त की गई तेल पाइप लाइन के निकट आग लगने से 13 लोगों की मौत

यमन में क्षतिग्रस्त की गई तेल पाइप लाइन के निकट आग लगने से 13 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
अदन: युद्धग्रस्त यमन के पश्चिमी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त की गई तेल पाइप लाइन के निकट आग लगने से शनिवार को 13 लोगों की मौत हो गई. यमन की मान्यताप्राप्त सरकार के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, "लाल सागर के होदेइदा में क्षतिग्रस्त की गई पाइप पाइन से रिस रहा पेट्रोल लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग बर्तन और कन्टेनर ले कर वहां मौजूद थे."

उन्होंने बताया कि इस दौरान बिजली के जनरेटर के इस्तेमाल के कारण वहां आग लग गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गए और आठ लापता हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com