विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2012

चीन में विस्फोट में 13 की मौत

बीजिंग: चीन के झेजियांग प्रांत में एक कार्यशाल में हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और 14 घायल हुए हैं।

बचावकर्मियों के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार की दोपहर ओहई के वेनजोऊ गांव में हुई थी। विस्फोट के बाद उठी आग की लपटों ने 200 से 300 वर्ग मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला में पॉलिशिंग मशीन की चिंगारियों के जरिए धूल की मोटी परत को जलाने की कोशिश की गई थी,तभी यह विस्फोट हुआ। घायलों में से 14 की हालत गम्भीर है।ओहई की सरकार ने कहा कि कार्यशाला अवैध थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In China, 13 Killed In China, चीन में विस्फोट, चीन में विस्फोट में 13 की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com