स्पेन में ग्लोरिया तूफान की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है और पांच लोगों के लापता होने की खबर मिली है. साथ ही इस प्रकृतिक आपदा में नदियों के तटबंध टूटते जा रहे हैं और पूर्वी स्पेन के बडे़ कृषि क्षेत्रों में खारा समुद्री पानी भरता जा रहा है. उत्तर पूर्व कैटलोनिया और बैलेरिएक आईलैंड से मिली खबरों के अनुसार मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है. तूफान में समुद्री लहरें उफान पर हैं तो वहीं बाढ़ में लोग फंसे हुए हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में तापमान में भारी गिरावट के कारण दो बेघर लोगों की हाइपोथर्मिया से मौत हो गई.
स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सैंचेज ने बृहस्पतिवार को प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से दौरा किया और बचाव टीम से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा है कि वह सबसे अधिक प्रभावित पांच क्षेत्रों के लिए राशि प्रदान करेंगे. तूफान में चल रही हवाओं की वजह से भारी बारिश तो कहीं ओलावृष्टि जारी है. कुछ इलाकों में तो बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के बाद हालात में सुधार की संभावना है. बाढ़ से देश की सबसे लंबी नदी एब्रो का पानी तटबंध तोड़कर खेतों में पहुंच गया. समुद्री जल तीन किमी भीतर आ गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं