क्या आप अपनी नौकरी से बोर हो गए हैं? एक आदमी पिछले 84 साल से एक ही कंपनी में काम कर रहा है. लंबे समय तक एक ही कंपनी में काम करने का रिकॉर्ड बनाया है वॉल्टर ऑर्थमन (Walter Orthmann) ने जिन्होंने 84 साल तक एक ही कंपनी में काम करते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अगर आप रोज-रोज एक ही काम करने से उकता जाते हैं और सोचते हैं कि आप एक ही नौकरी में बहुत लंबे समय से हैं तो आपको 100 साल के वॉल्टर ऑर्थमन के बारे में सोचना चाहिए. ब्लूमबर्ग के अनुसार, गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड लिमिटेड ने घोषणा की है कि ब्राजील के सेल्स मैनेजर के पास एक ही कंपनी में सबसे लंबे करियर का रिकॉर्ड है.
जनवरी में इस सूचना को वेरीफाई करने के बाद यह घोषणा की गई. वॉल्टर एक टेक्सटाइल कंपनी में पिछले 80 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं. 100 साल के वॉल्टर ने इंडस्ट्रियाज़ रीनॉक्स एसए में एक शिपिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरु किया था जिसका नाम अब (रीनॉक्सव्यू RenauxView)है. वॉल्टर ने द्वितीय विश्व युद्ध के शुरु होने से एक साल पहले काम करना शुरु किया था जब वो केवल 15 साल के थे. जल्द ही उन्हें सेल्स पोजीशन के लिए प्रमोट किया गया, जहां वो आज तक काम करते हैं.
संदर्भ के तौर पर अमेरिका में कर्मचारी 2020 में औसतन केवल 4.1 सालों तक टिकते हैं. अमेरिकी ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स ने यह आंकड़ा दिया था. तो ऑर्थमन के अविश्वस्नीय तौर पर लंबे करियर का राज क्या है? गिनीज़ बुक से ऑर्थमन ने कहा," मैंने अधिक योजना नहीं बनाता. मैं कल के बारे में ज़्यादा फिक्र नहीं करता. मैं केवल इतना सोचता हूं कि कल एक और दिन होगा, जब मैं जागूंगा, उठूंगा, कसरत करूंगा और काम पर जाउंगा."
आगे आर्थमन कहते हैं, "आपको आज व्यस्त रहना है, बीते हुए कल या आने वाले कल में नहीं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं