विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

सोमालिया के होटल पर जिहादियों के हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत

सोमालिया के होटल पर जिहादियों के हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत
मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित एक बड़े होटल पर अलकायदा समर्थित शबाब समूह के कार बम हमले एवं गोलीबारी में दो सांसदों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। चिकित्सकीय एवं सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। एंबेसेडर होटल पर कल हुए हमले में करीब 40 लोग घायल हो गए। हमला शुरू होने के बाद लगातार करीब पांच घंटों तक सोमाली सुरक्षा बलों और शबाब लड़ाकों के बीच मुठभेड़ चलती रही।

‘एक वाहन में रखा था विस्फोटक
शुरूआती विस्फोट शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट (स्थानीय समयानुसार)पर हुआ। शबाब ने एक बयान में बताया, ‘‘हमले की शुरूआत भारी विस्फोट से हुई और मुजाहिदीन लड़ाकों ने इमारत पर हमला बोल दिया।’’ एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि ‘‘एक वाहन में रखे विस्फोटक में विस्फोट हुआ’’ जिसके बाद होटल परिसर के अंदर गोलियों की आवाज गूंजने लगी।

विस्फोट से पूरा इलाका तबाह हो गया
एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद एल्मी ने कहा, ‘‘विस्फोट से पूरा इलाका तबाह हो गया।’’ उसने कहा, ‘‘मैंने सात लोगों के शव देखे, जिनमें से अधिकतर जले हुए थे।’’ इब्राहिम शेख नूर नामक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘होटल के बाहर कई शव पड़े थे। हालांकि, अब सुरक्षाकर्मी अंदर हैं और पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, मोगादिशु, होटल, शबाब समूह, अलकायदा, कार बम हमले एवं गोलीबारी, Somalia, Mogadishu, Hotel, Shabab Group, Al Qaeda, Car Bomb Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com