विज्ञापन

UK PM की दौड़ में Rishi Sunak को कड़ी टक्कर दे रहीं Liz Truss कौन हैं? ये हैं उनके बारे में 10 बड़ी बातें

ब्रिटेन (UK) में प्रधानमंत्री पद की दौड़ (Race for PM Position) में भारतीय मूल के ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) को आखिरी दौर के मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंधी लिज़ ट्रस (Liz Truss) से कड़ी टक्कर मिल रही है.

Liz Truss बन सकती हैं UK की अगली PM, Rishi Sunak को दे रहीं हैं कड़ी टक्कर (File Photo)

लिज़ ट्रस (Liz Truss) फिलहाल ब्रिटेन की विदेश मंत्री हैं और पूर्व वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) पर वह मुकाबले के आखिरी चरण में भारी पड़ती नज़र आ रही हैं.

ये हैं लिज़ ट्रस के बारे में 10 बड़ी बातें

  1.  लिज ट्रस (Liz Truss) का पूरा नाम ब्रिटेन की सरकारी वेबसाइट के अनुसार एलिज़ाबेथ ट्रस ( Elizabeth Truss) है.

  2. लिज ट्रस भी ऋषि सुनाक (Rishi Sunak) की तरह ऑक्सफोर्ड (Oxford) पढ़ी हैं. लिज़ ने मर्टन कॉलेज से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. 

  3. विदेश मंत्री के तौर पर लिज़ ट्रस इस साल दूसरी बार भारत (India) यात्रा पर आईं थीं, इससे पहले वह  पिछले साल 2021 में अक्टूबर में भारत आईं थी.

  4. एलिज़ाबेथ ट्रस ने 2010 में ब्रिटेन की संसद में शामिल हुईं. उन्होंने 2012 में शिक्षा और बालविकास के लिए संसदीय उपमंत्री नियुक्त किया गया था. 

  5.  एलिज़ाबेथ ट्रस ने 2014 से 2016 तक एलिज़ाबेथ ने पर्यावरण, खाद्य, ग्रामीण मामलों के लिए राज्य मंत्री के तौर पर काम किया.  वह ट्रेज़री डिपार्टमेंट में 2017 से 2019 तक मुख्य सचिव भी (Chief Secretary) भी रह चुकी हैं.  

  6. लिज ट्रस (Liz Truss) ऊर्जा और टेलीकम्युनिकेशन्स इंडस्ट्री में बतौर कमर्शियल मैनेजर और इकॉनमिक्स डॉयरेक्टर 10 साल काम कर चुकी हैं. 

  7.  लिज़ ट्रस ने वादा किया कि अगर वो जीतने में कामयाब रही तो 2023 तक ब्रिटेन में लागू होने वाले सभी शेष यूरोपीय संघ कानूनों (EU Law) को खत्म कर देंगी. लिज़ ट्रस से ब्रेग्ज़िट (Brexit) के समय अहम भूमिका निभाई थी.

  8.  एक प्रमुख ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट-आधारित बाजार अनुसंधान और डाटा विश्लेषण कंपनी यूगॉव (Yougov) के सर्वे के अनुसार 46 वर्षीय ट्रस ने प्रधानमंत्री पद के लिए 42 वर्षीय पूर्व चांसलर ऋषि सुनाक पर करीब 19 अंकों की बढ़त लेने का अनुमान लगाया था.  

  9.  ट्रस ने अपने प्रचार वीडियो में कहा कि वह लोगों को वह सब कुछ हासिल करने का अवसर देना चाहती हैं, जो वे चाहते हैं, फिर चाहे वे किसी भी पृष्ठभूमि से आते हों. उन्होंने पहले दिन से करों में कटौती का वादा किया है. 

  10. एलिज़बेथ ट्रस 46 साल की शादीशुदा महिला हैं और उनके दो बच्चे हैं.  


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com