विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

2016 में विराट हैं बेस्ट टी20 बल्लेबाज़, इस साल बनाए 500 से ज्यादा रन

2016 में विराट हैं बेस्ट टी20 बल्लेबाज़, इस साल बनाए 500 से ज्यादा रन
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप के करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 'विराट' जीत विराट कोहली ने दिलाई। इस साल खेले गए लगभग सभी टी20 मैचों में कोहली ने खूब रन बटोरे हैं।

मोहाली में विराट ने नाबाद 82 रन बनाए, जिसकी वजह से इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन उनके नाम हो गए हैं। यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज ने एक सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है।

विराट 2016 में 12 टी20 मैचों की 11 पारियों में 536 रन बनाकर टॉप पर हैं। विराट ने 133.66 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 6 हाफ़-सेंचुरी भी बनाई हैं। 12 मैचों में 107.20 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन रहा है। इन 12 मैचों में वह 6 दफा नॉट-आउट रहे।

दूसरे नंबर पर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाज़ सब्बीर रहमान हैं। सब्बीर ने 16 टी20 मैचों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर वर्ल्ड टी20 में वेस्ट इंडीज़ को धूल चटाने वाली टीम अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद हैं। शहज़ाद ने 12 मैचों में 37.00 की औसत से 407 रन बनाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं। रोहित ने इस साल खेले 15 मैचों में 382 बटोरे हैं।

इतना ही नहीं एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भी कोहली सबसे ऊपर हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल ने 2012 में 12 मैचों में 472 बनाए थे। तीसरे नंबर पर 2009 में श्रीलंका के तिलक रत्ने दिलशान ने 12 मैचों में 471 रन बनाए थे। वैसे 2012 में भी विराट ने 14 टी20 मैचों में 471 रन बना चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, Virat Kohli, T20 World Cup, Australia Vs India