विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

ICC T20 वर्ल्ड कप में नंबर वन रैंकिंग के साथ उतरेगी टीम इंडिया

ICC T20 वर्ल्ड कप में नंबर वन रैंकिंग के साथ उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में फेवरेट के रूप में उतरेगी (फाइल फोटो)
टीम इंडिया ने रविवार को बांग्लादेश को एशिया कप के फाइनल में 8 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बरकरार रखा है। इस जीत से साथ ही भारत के 127 अंक हो गए हैं जो दूसरे नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज़ से 9 अंक आगे है। इंडीज के 118 अंक हैं।

जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांतक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया। आखिरी गेंद पर मिली जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और सीरीज़ के नतीजे का रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां अफ्रीकी टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है, जहां उसके भी 118 अंक हैं।

इसका साफ मतलब है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नंबर एक टीम के रूप में भाग लेगी। भारत 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता है।

वहीं खिलाड़ियों की रैंकिंग के बारे में बात करें तो विराट कोहली दूसरे नंबर हैं, रोहित शर्मा (11वें नंबर), सुरेश रैना (16 वें स्थान), युवराज सिंह (22वां स्थान), कप्तान एमएस धोनी 43वें और शिखर धवन 48वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में सुनील नरेन की गैरमौजूदगी में भारत के आर अश्विन टॉप बॉलर के तौर पर वर्ल्ड कप खेलेंगे। नरेन के बाद अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। आर जडेजा 11वें और जसप्रीत बुमराह 27वीं रैंकिंग पर हैं। ऑल-राउंडरों में भारत के युवराज सिंह नंबर 6 पर टॉप ऑल-राउंडर हैं।

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से 15 मार्च को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

ICC T20 रैंकिंग में टॉप-10 टीमें

1) भारत 127
2) वेस्ट इंडीज़    118
3) दक्षिण अफ़्रीका 118
4) न्यूज़ीलैंड 116
5) इंग्लैंड 112
6) ऑस्ट्रेलिया 111
7) पाकिस्तान 110
8) श्रीलंका 109
9) अफ़ग़ानिस्तान 77
10) बांग्लादेश 75

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com