
पोर्ट में कहा गया कि अफरीदी टी20 विश्व कप के दौरान गैरजरूरी विवादों से घिरे रहे
कराची:
पाकिस्तानी टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने टी20 विश्व कप क्रिकेट समेत हालिया टूर्नामेंटों में टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कप्तान शाहिद अफरीदी को दोषी ठहराया है। रिपोर्ट में कहा गया कि अफरीदी टी20 विश्व कप के दौरान गैरजरूरी विवादों से घिरे रहे। पीसीबी और उसकी समिति को भेजी गई पांच पन्ने की रिपोर्ट में आलम ने कहा कि टीम टूर्नामेंट का दबाव झेलने में नाकाम रही।
मीडिया को लीक हुई रिपोर्ट में आलम ने लिखा, 'एशिया कप और टी20 विश्व कप से साफ है कि हमारी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग बहुत खराब है। गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर के अलावा हमारे पास एक भी गेंदबाज नहीं है जो हमें मैच जिता सके।' उन्होंने कहा, 'डेथ ओवर में गेंदबाजी भी खराब रही और यही हाल बल्लेबाजी क्रम का भी है। हमारे पास विश्वसनीय पिंच हिटर नहीं है, जो हमें मैच जिता सके।'
पिछले तीन दशक से अलग-अलग पदों पर पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े रहे आलम ने कहा कि अफरीदी ने भारत में गैरजरूरी बयानबाजी करके और मुश्किलें बढ़ा दी। उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट भारत में था, जहां टीम पर और दबाव रहता है। वहीं कप्तान ने अपने आखिरी टूर्नामेंट में मैदान के भीतर और बाहर नेतृत्व क्षमता का अच्छा नमूना पेश नहीं किया।' उन्होंने कहा, 'हम दो गैरजरूरी विवादों से भी घिर गए। पहला अफरीदी ने जब कहा कि भारत में उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है और फिर उमर अकमल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इमरान खान के दखल की मांग की, जबकि वह चौथे नंबर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था।'
मीडिया को लीक हुई रिपोर्ट में आलम ने लिखा, 'एशिया कप और टी20 विश्व कप से साफ है कि हमारी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग बहुत खराब है। गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर के अलावा हमारे पास एक भी गेंदबाज नहीं है जो हमें मैच जिता सके।' उन्होंने कहा, 'डेथ ओवर में गेंदबाजी भी खराब रही और यही हाल बल्लेबाजी क्रम का भी है। हमारे पास विश्वसनीय पिंच हिटर नहीं है, जो हमें मैच जिता सके।'
पिछले तीन दशक से अलग-अलग पदों पर पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े रहे आलम ने कहा कि अफरीदी ने भारत में गैरजरूरी बयानबाजी करके और मुश्किलें बढ़ा दी। उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट भारत में था, जहां टीम पर और दबाव रहता है। वहीं कप्तान ने अपने आखिरी टूर्नामेंट में मैदान के भीतर और बाहर नेतृत्व क्षमता का अच्छा नमूना पेश नहीं किया।' उन्होंने कहा, 'हम दो गैरजरूरी विवादों से भी घिर गए। पहला अफरीदी ने जब कहा कि भारत में उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है और फिर उमर अकमल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इमरान खान के दखल की मांग की, जबकि वह चौथे नंबर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड टी 20 विश्व कप, टी 20 वर्ल्ड कप, पीसीबी, पाकिस्तान, शाहिद अफरीदी, क्रिकेट, WCT20 2016, Cricket, PCB, Shahid Afridi