विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

जानिए, मोहाली में भारत का पलड़ा क्यों भारी मान रहे हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स

जानिए, मोहाली में भारत का पलड़ा क्यों भारी मान रहे हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रविवार 27 मार्च को मोहाली में होना वाला ऑस्ट्रेलिया और भारत का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल की शक्ल ले चुका है। भारत की टीम जहां बांग्लादेश के खिलाफ एक रन से जीत हासिल करके यहां पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों के बड़े अंतर से हराया है।

भारत का प्रदर्शन अभी तक इस विश्व कप में विश्वास जगाने वाला नहीं रहा है लेकिन फिर भी जानकारों को लग रहा है कि रविवार के मैच में बाजी भारत के नाम ही रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोन्स का कहना है कि भारत के पास शानदार स्पिन गेंदबाज़ हैं और यही इस मैच का टर्निंग पॉइंट होगा।

डीन जोन्स का मानना है कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबले में वैसी पिच नहीं मिलने वाली जैसे कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी। रविवार की पिच में स्पिन को मदद मिलेगी। डीन जोन्स का मानना है कि भारत के जडेजा और अश्विन के रूप में ऐसे स्पिन गेंदबाज़ हैं जिनके खिलाफ रन बनाना कंगारुओं के लिए इतना आसान नहीं होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में ऐसा कोई स्पिनर नहीं जो भारतीय बल्लेबाजों को रोक पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, मोहाली, भारत का पलड़ा भारी, डीन जोन्स, विश्व कप टी-20, India-Australia Match, Mohali, Deen Johns, World Cup T 20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com