विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

भारत-पाक मैच : धर्मशाला के लिए दुख है, पर ईडन गार्डन्स तैयार है - सौरव गांगुली

भारत-पाक मैच : धर्मशाला के लिए दुख है, पर ईडन गार्डन्स तैयार है - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली का फाइल फोटो...
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी-20 मैच को धर्मशाला से हटाने को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिए दुर्घटना करार दिया, लेकिन कहा कि ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स 19 मार्च को इस बहुप्रतीक्षित मैच की मेजबानी के लिए तैयार है।

आईसीसी सुरक्षा कारणों से यह मैच धर्मशाला के बजाए कोलकाता में कराने का फैसला किया। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'यह निश्चित तौर पर उनके लिए दुखद क्षण है, क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं है। मुझे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और धर्मशाला के लिए दुख है। जो कुछ हुआ उसके लिए मेरी अनुराग ठाकुर और हिमाचल के लोगों के प्रति सहानुभूति है। यह देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक है और आसानी से मैच का आयोजन कर सकता था।'

धर्मशाला के प्रति सहानुभूति जताने के साथ ही गांगुली ने याद किया कि ईडन गार्डन्स को भी विश्व कप 2011 में भारत और इंग्लैंड का मैच गंवाना पड़ा था। गांगुली ने कहा, 'यह एक दुर्घटना है। यह धर्मशाला के लोगों के लिए असहज स्थिति है। हमने भी 2011 में एक मैच गंवाया था।'

उन्होंने हालांकि कहा कि ईडन गार्डन्स इस मैच के लिए तैयार है। गांगुली ने कहा, 'हम तैयार हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे कोई अंतर पड़ेगा। बस एक और टीम आ रही है जो यहां खेलकर चली जाएगी। हम केवल एक अन्य मैच की मेजबानी करेंगे। सुरक्षा कड़ी रहेगी, लेकिन खेल की परिस्थितियां पहले जैसी ही होंगी।' बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि हमें यह मैच मिला है। हमने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि हमारे पास भारत का मैच नहीं है। बीसीसीआई यही कह रहा था कि आपके पास फाइनल है। हम इस मैच की मेजबानी सौंपने के लिए बीसीसीआई के आभारी हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, भारत-पाकिस्‍तान मैच, विश्व टी-20 मैच, धर्मशाला, कोलकाता, ईडन गार्डन्स, India-Pakistan Match, WCT20 2016, T20 World Cup, Dharamshala, Kolkata, Eden Gardens, Sourav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com