हरीश रावत (फाइल फोटो)
देहरादून:
उत्तराखंड में फ़्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हरीश रावत ने इस बीच बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका फोन भी टैप किया जा रहा है। वहीं, अंतिम रणनीति तय करने के लिए बीजेपी ने भी विधायकों की बैठक बुलाई।
उन्होंने कहा- केंद्र यहां बदले की राजनीति कर रहा है
उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को होनेवाले फ़्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर सरकार बनाने की नापाक कोशिश का आरोप लगाया है। आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रावत ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र यहां बदले की राजनीति कर रहा है और मुझ पर नज़र रखी जा रही है।
कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने बीजेपी महासचिव और उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड आने पर रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि विजयवर्गीय यहां गड़बड़ी करने में लगे हैं।
इसी बीच रावत से जुड़ा एक और स्टिंग आया है सामने
रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक निजी टेलीविजन चैनल ने एक स्टिंग जारी कर कथित रूप से बागी कांग्रेस विधायक हरक सिंह रावत तथा एक अन्य कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट की बातचीत रिकार्ड की है जिसमें कहा जा रहा है कि रावत किस प्रकार से खनन से जुटाये पैसे का दुरुपयोग करते हुए विधायकों को अपने पक्ष में रहने का प्रलोभन दे रहे हैं। हालांकि, संवाददाताओं द्वारा इस बाबत पूछे जाने पर रावत ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया।
(भाषा से भी इनपुट)
उन्होंने कहा- केंद्र यहां बदले की राजनीति कर रहा है
उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को होनेवाले फ़्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर सरकार बनाने की नापाक कोशिश का आरोप लगाया है। आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रावत ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र यहां बदले की राजनीति कर रहा है और मुझ पर नज़र रखी जा रही है।
कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने बीजेपी महासचिव और उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड आने पर रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि विजयवर्गीय यहां गड़बड़ी करने में लगे हैं।
इसी बीच रावत से जुड़ा एक और स्टिंग आया है सामने
रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक निजी टेलीविजन चैनल ने एक स्टिंग जारी कर कथित रूप से बागी कांग्रेस विधायक हरक सिंह रावत तथा एक अन्य कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट की बातचीत रिकार्ड की है जिसमें कहा जा रहा है कि रावत किस प्रकार से खनन से जुटाये पैसे का दुरुपयोग करते हुए विधायकों को अपने पक्ष में रहने का प्रलोभन दे रहे हैं। हालांकि, संवाददाताओं द्वारा इस बाबत पूछे जाने पर रावत ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया।
(भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड, उत्तराखंड सरकार, हरीश रावत, कैलाश विजयवर्गीय, Kailash Vijaywargiya, Uttrakhand Crisis, Harish Rawat