विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

उत्तराखंड चुनाव 2017: बीजेपी के इन 5 वार से चित हुए हरीश रावत, पहाड़ों पर लहराया भगवा झंडा

उत्तराखंड चुनाव 2017: बीजेपी के इन 5 वार से चित हुए हरीश रावत, पहाड़ों पर लहराया भगवा झंडा
उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी की जीत के सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
  • बीजेपी की जीत में काम आए कांग्रेस के बागी.
  • BJP ने उतारी प्रचारकों की फौज तो कांग्रेस के इकलौते चेहरा रहे हरीश रावत.
  • मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतती दिख रही है. 70 सीटों के आए रुझान में बीजेपी को 49 और कांग्रेस 17 सीटों पर सिमटती दिख रही है. आइए कौन सी वह पांच वजह रही जिसके चलते बीजेपी ने जमीनी नेता हरीश रावत की सरकार को उखाड़ फेंका.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा

उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी की जीत के सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी में आज भी लोगों का विश्वास कायम है. पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ा जिसका उन्हें जबरदस्त फायदा मिला. लोगों ने विकास के प्रतीक और गरीबों के मसीहा के रूप में उभरे प्रधानमंत्री के चहरे को देखकर वोट किया. पीएम मोदी की छवि के सामने हरीश रावत कहीं नहीं ठहर सके.

बीजेपी के काम आए कांग्रेस के बागी

उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस को कमजोर करने के लिए उनके नेताओं को तोड़कर बड़ा दांव चला था जो सफल हो गया. राज्य में सरकार बनाने के लिए जादूई आंकड़ा 36 है. भाजपा ने कांग्रेस से आए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सहित 14 बागियों को जिताऊ मानकर मैदान में उतारा था, जिसमें से ज्यादातर जीत गए हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए सतपाल महाराज ने भी कांग्रेस को खासा नुकसान पहुंचाया.

बीजेपी ने उतारी प्रचारकों की फौज

उत्तराखंड  चुनाव में बीजेपी की जीत की बड़ी वजह प्रचार में उतरे नेताओं की बड़ी फौज भी है. कांग्रेस की तरफ से जहां केवल हरीश रावत बड़े प्रचारक थे, वहीं बीजेपी की ओर से पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित करीब 12 केंद्रीय मंत्रियों ने यहां चुनावी संभाएं कीं. इतना ही नहीं, बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, बीसी खंडूडी, रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा अब एनडी तिवारी भी बीजेपी के लिए वोट मांगे.
harish rawat after voting
Uttrakhand Chunav में मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.

इन तीन मुद्दों पर बीजेपी ने हरीश रावत को किया चित

उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी मुख्य रूप से तीन मुद्दे पलायन, आपदा पीड़ितों का पुनर्वास और भ्रष्टाचार को जोर-शोर से उठाए. पीएम मोदी और अमित शाह सहित सभी भाजपा नेताओं ने हरीश रावत सरकार को इसी मुद्दे पर घेरती रही. इस हमले का हरीश रावत सरकार के पास कोई जवाब नहीं मिला.

मुस्लिम बहुल इन दो जगहों पर भी फेल हुई कांग्रेस

उत्तराखंड की 70 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के लिहाज से हरिद्वार और उधमसिंह नगर की 20 सीटें बेहदम अहम  हैं. हरिद्वार और यूएसनगर में मुस्लिम और दलितों की खासी आबादी है. राज्य बंटवारे के बाद से यहां की ज्यादातर सीटें कांग्रेस के खाते में जाती रही है. इस बार कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में आने के चलते इस इलाके में भी हरीश रावत को भारी नुकसान हुआ है.

नोट: यह खबर 11:30 बजे तक के रुझानों पर आधारित है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड चुनाव 2017, उत्तराखंड चुनाव परिणाम 2017, बीजेपी, हरीश रावत, नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड इलेक्शन, कांग्रेस, हरक सिंह रावत, Uttarakhand Elections, Uttarakhand Election Results 2017, BJP, Harish Rawat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com