विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

उफनते नाले में स्टंटबाजी पड़ी महंगी, शख्स की जान जाते-जाते बची, देखें- VIDEO

रामनगर में तेज बारिश के बाद उफनते नाले को पार करने की ज़िद एक बाइक सवार को महंगी पड़ गई.

उफनते नाले में स्टंटबाजी पड़ी महंगी, शख्स की जान जाते-जाते बची, देखें- VIDEO
लोगों ने शख्स को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन उसकी बाइक बह गई.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बुरा हाल है. नदियां उफान पर हैं और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. उत्तराखंड के भी कई जिलों में स्थिति खराब है. उत्तराखंड के रामनगर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. यहां तेज बारिश के बाद उफनते नाले को पार करने की ज़िद एक बाइक सवार को महंगी पड़ गई. कहा जा रहा है कि बाइक सवार शख्स स्टंटबाजी के चक्कर में जबरदस्ती नाले को पार करने लगा. इस दौरान वह बहाव की चपेट में आ गया. इस दौरान आसपास के लोगों ने तो उसे किसी तरह बचा लिया, लेकिन उसकी बाइक बह गई. इसी तरह का एक मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आया. यहां एक घोड़ा यमुना नदी के तेज़ बहाव में फंस गया. जानकारी मिलते ही SDRF की टीम वहां पहुंची और 2 घंटे की मशक़्क़त के बाद घोड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली-गुरुग्राम में सड़कें बनी तालाब, स्कूल और ऑफिस जाने वालों को हुई दिक्कत

छत्तीसगढ़ के कांकेर में भी भारी बारिश की वजह से बुरा हाल है. कल से हो भारी बारिश की वजह से चाराम घाट नेशनल हाइवे 30 पर भू-स्खलन हुआ है. जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. कई नदी और नाले उफान पर हैं. दुर्ग ज़िले में भी भारी बारिश से हालात ख़राब हो गए हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. कई इलाक़ों में बिजली भी गुल है. भारी बारिश की वजह से दुर्ग के गरियाबंद नेशनल हाइवे 130-C पर पानी भर गया है. गरियाबंद के पास पनटोरा में हाइवे पर 4 फ़ुट तक पानी भरा हुआ है. गाड़ियों की आवाजाही बंद है. पुलिस-प्रशासन हाइवे से पानी हटाने में लगा है. 

यह भी पढ़ें :  Weather Report : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश, जानें अपने राज्य का हाल

VIDEO: स्टंटबाजी के चक्कर में जान जाते-जाते बची 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com