उत्तराखंड में बंद कमरे में दो किशोरियों के साथ गालीगलौज, मुर्गा बनाने, थप्पड़ मारने और उनकी पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब बागेश्वर जिले की कपकोट पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. मामले के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल कई दिनों से किशोरियों को पीटने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो किशोरियां और एक युवक को देखा जा सकता है. वह युवक दोनों किशोरियों को गालियां देते हुए कई बार थप्पड़ मार रहा है. वीडियो में लड़कियों को मुर्गा भी बनाया जा रहा है.

किशोरी के परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
वीडियो के वायरल होने के बाद एक किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने में लक्की कठायत, योगेश गढि़या, तनुज गढि़या और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर दी है. परिजनों ने युवकों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा- 74, 115(2), 352, 351(2) बीएननएस और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
एक आरोपी गिरफ्तार, तीन मौके से फरार
इधर, मामला दर्ज होने के बाद कपकोट पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए योगेश, लक्की और दक्ष कार लेकर जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय के मंडलसेरा बाईपास पर उन्हें घेर लिया. खाईबगड़ का रहने वाला 22 साल का योगेश गढि़या कपकोट पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि लक्की और दक्ष भाग निकले. पुलिस ने उनकी भी तलाश तेज कर दी है. वहीं कार को जब्त कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं