विज्ञापन

थराली में बादल फटने के बाद भारी तबाही, राहत-बचाव कार्य में जुटा ITBP, तस्वीरों से समझें हालात

Chamoli Cloud Brust: रातभर हुई तेज बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई और मलबा पिंडर नदी में मिलने से पहले तहसील परिसर तथा आसपास के घरों में घुस गया. इस आपदा के बाद से दो लोग लापता

थराली में बादल फटने के बाद भारी तबाही, राहत-बचाव कार्य में जुटा ITBP, तस्वीरों से समझें हालात
थराली में आई आपदा के बाद राहत-बचाव कार्य में जुटे ITBP के जवान.
  • धराली गांव में बादल फटने से आई तबाही के बाद कई लोग अभी भी लापता हैं और मलबा फैला हुआ है.
  • अब चमोली के थराली में भी बादल फटने से मकान, दुकानों तथा सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचा है.
  • थराली में दो लोग लापता हैं जबकि एक व्यक्ति के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
थराली (चमोली):

Tharali Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव बादल फटने के बाद आई तबाही से अभी तक उबर नहीं पाया है. यहां रह रहे कई लोग अभी भी लापता हैं. जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. गांव के अधिकांश हिस्सों पर लाखों टन मलबा बिखड़ा है. 5 अगस्त को आए इस भीषण हादसे ने धराली को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया था. अब ऐसा ही तबाही चमोली के थराली में भी हुई है. जिसके बाद वहां SDRF, ITBP और स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है. इस राहत-बचाव कार्य की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसे देखकर थराली के हालात को समझा जा सकता है. 

धराली में बादल फटने के बाद राहत-बचाव कार्य में लगे आईटीबीपी के जवान.

धराली में बादल फटने के बाद राहत-बचाव कार्य में लगे आईटीबीपी के जवान.


दरअसल 22–23 अगस्त की रात चमोली जिले के थराली तहसील में बादल फटने से आई बाढ़ एवं मलबे के प्रवाह ने कई आवासीय मकानों, दुकानों, तहसील परिसर तथा उपजिलाधिकारी के सरकारी आवास को अपनी चपेट में ले लिया.

इस हादसे के बाद प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कम-से-कम दो व्यक्ति लापता हैं तथा एक अन्य व्यक्ति के सगवाड़ा गाँव में मलबे के नीचे दबा होने की आशंका है. थराली एवं आसपास के गाँवों को जोड़ने वाले कई मार्ग मलबे के कारण अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

थराली में राहत-बचाव कार्य के लिए जाते आईटीबीपी के जवान.

थराली में राहत-बचाव कार्य के लिए जाते आईटीबीपी के जवान.

बताया जाता है कि रातभर हुई तेज बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई और मलबा पिंडर नदी में मिलने से पहले तहसील परिसर तथा आसपास के घरों में घुस गया. इस आपदा के बाद से दो लोग लापता है. पुलिस और प्रशासन की और से राहत और बचाव कार्यों किया जा रहा है. SDRF की टीम के साथ-साथ आईटीबीपी के जवान भी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सेना से मिली जानकारी के अनुसार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अपनी 8वीं वाहिनी, गोचर से एक प्लाटून बल को तैनात किया. यह दल प्रातः 08:30 बजे गोचर से रवाना होकर लगभग 10:30 बजे थराली पहुँचा.

Latest and Breaking News on NDTV

थराली पहुँचते ही आईटीबीपी के जवानों ने राहत एवं बचाव कार्यों की शुरुआत की और प्रभावित ग्रामीणों को तत्काल सहायता प्रदान की. साथ ही, चेपड़ा गाँव में एक लापता व्यक्ति की तलाश हेतु सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

Latest and Breaking News on NDTV

आईटीबीपी, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं पुलिस के साथ समन्वय में कार्य कर रही है तथा हरसंभव सहयोग उपलब्ध करा रही है. बल पुनः यह सुनिश्चित करता है कि प्राकृतिक आपदाओं की घड़ी में भी वह जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और अपने मूलमंत्र “शौर्य – दृढ़ता – कर्मनिष्ठा” को सार्थक करता रहेगा.

यह भी पढ़ें - धराली के बाद अब थराली में आसमान से बरसी आफत, बादल फटने से मची भारी तबाही, दो लोग लापता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com