विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2025

उत्तराखंड के हर्षिल का वो डाकघर आज भी दिलाता मंदाकिनी के पोस्ट बाबू की याद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज (गुरुवार) उत्तराखंड जाएंगे. इस दौरान वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मुखवा पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.

उत्तराखंड के हर्षिल का वो डाकघर आज भी दिलाता मंदाकिनी के पोस्ट बाबू की याद 
हर्षिल के इसी डाक घर के बाहर हुई राम तेरी गंगा मैली फिल्म की शूटिंग
नई दिल्ली:

पहाड़ों की डाक सेवा भी अजीब है पोस्ट बाबू, आने वाले पहुंच जाते हैं और खबर बाद में आती है... राम तेरी गंगा मैली फिल्म में मंदाकिनी की ये लाइनें आज भी उसके चुलबुले किरगार की याद दिलाती है, जिसे आज तक याद किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आज ऐसा क्या है जो हम एकाएक 'राम तेरी गंगा मैली' और मंदाकिनी की बात कर रहे हैं. दरअसल, इस फिल्म में इस सीन को जहां पर फिल्माया गया था वो डाकघर आज भी हर्षिल में मौजूद है. लोग आज भी इस डाकघर से अपनों के नाम लिखे खत भेजते हैं. आज हर्षिल की बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं. वो अपने इस दौरे में खास तौर पर हर्षिल आएंगे. जहां उन्हें एक जन सभा को भी संबोधित करना है. 

Latest and Breaking News on NDTV


इस फिल्म के गाने और कहानी सबके दिलों आज भी जिंदा है

आपको बता दें कि राम तेरी गंगा मैली 16 अगस्त 1985 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसके गाने और इसकी कहानी लोगों के दिलों में घर कर गई. लोगों को इस फिल्म में मंदाकिनी का भोलापन और चुलबली अदा सबसे ज्यादा पसंद आई थी. इस फिल्म के कई गाने तो आज भी सुने जाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी आज करेंगे उत्तराखंड का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज (गुरुवार) उत्तराखंड जाएंगे. इस दौरान वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मुखवा पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं. पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में पीएम मोदी के दौरे से गर्मजोशी का माहौल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com