विज्ञापन

पिकनिक बनी आफत! मालदेवता में नशे में चूर युवकों की 'थार' को बहा ले गई नदी  

गुरुवार को हुई दुर्घटना में समय रहते गाड़ी में सवार युवक बाहर निकल गए, वरना ये लापरवाही जानलेवा हादसा भी बन सकती थी.

पिकनिक बनी आफत! मालदेवता में नशे में चूर युवकों की 'थार' को बहा ले गई नदी  
फाइल फोटो
  • उत्तराखंड के देहरादून जिले के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में युवकों ने अपनी थार गाड़ी नदी में उतार दी.
  • नशे में धुत युवकों ने पिकनिक के दौरान स्टंटबाजी करते हुए गाड़ी को नदी में उतार दिया, जिससे गाड़ी तेज बहाव में बह गई.
  • गाड़ी नदी में बहने लगी, लेकिन समय रहते सभी युवक गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता क्षेत्र में एक खतरनाक लापरवाही सामने आई है. भारी बारिश के चलते उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में कुछ युवकों ने नशे की मस्ती में अपनी थार गाड़ी उतार दी, जिसने अनहोनी को निमंत्रण दे दिया. नदी रौद्र रूप दिखाते हुए पूरी गाड़ी को अपने साथ बहा ले गई. इस बड़ी लापरवाही का नतीजा इतना भयंकर होगा, शायद उन्‍होंने सोचा भी नहीं होगा. गनीमत रहा कि समय रहते युवक गाड़ी से बाहर निकल गए. 

नशे में चूर थे युवा 

बताया जा रहा है कि कुछ युवक पिकनिक मनाने के इरादे से मालदेवता पहुंचे थे, लेकिन पिकनिक की मस्ती कब लापरवाही बदली और मूर्खता कब हादसे में, उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं रहा. शराब के नशे में चूर युवकों ने स्टंटबाजी के चक्कर में थार गाड़ी को सॉन्ग नदी में उतार दिया, जहां तेज बहाव ने गाड़ी को जकड़ लिया और वह देखते ही देखते बहती चली गई.

बता दें कि इन दिनों प्रदेश की ज्‍यादातर नदियां उफान पर हैं और कई नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. गुरुवार को हुई दुर्घटना में समय रहते गाड़ी में सवार युवक बाहर निकल गए, वरना ये लापरवाही जानलेवा हादसा भी बन सकती थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com