उत्तराखंड के देहरादून जिले के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में युवकों ने अपनी थार गाड़ी नदी में उतार दी. नशे में धुत युवकों ने पिकनिक के दौरान स्टंटबाजी करते हुए गाड़ी को नदी में उतार दिया, जिससे गाड़ी तेज बहाव में बह गई. गाड़ी नदी में बहने लगी, लेकिन समय रहते सभी युवक गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया.