विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 01, 2023

उत्तराखंड में समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार तत्काल प्रभाव से समाप्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को तकनीकी पदों समेत समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल समाप्त करने तथा पीसीएस या अन्य उच्च पदों पर साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखने की घोषणा की.

उत्तराखंड में समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार तत्काल प्रभाव से समाप्त

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को तकनीकी पदों समेत समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल समाप्त करने तथा पीसीएस या अन्य उच्च पदों पर साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में राज्य सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए उसका आभार व्यक्त करने के लिये भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आभार रैली में की.

इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिये समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'समूह 'ग' की कोई भी परीक्षा, चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही हो, सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी. इसमें तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात जेई (अवर अभियंता) जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी.'

उन्होंने साक्षात्कार की आवश्यकता वाले सिविल सेवा तथा अन्य उच्च पदों में भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखे जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, ' साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक अंक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा देने वाले नौजवान के हक पर कोई डाका न डाल सके और उसके हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके, इसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हमने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है. उन्होंने कहा, 'यह कानून नकल माफिया को उसके गिरेबान से पकड़कर, घसीटता हुआ काल कोठरी के अंदर तक ले जायेगा. मेरे युवा साथियों, आप लोग अब निश्चिंत रहें, मेरे किसी भी युवा साथी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.'

उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों में राज्य सेवा अधीनस्थ चयन आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गयी आधा दर्जन भर्ती परीक्षाओं में धांधली की शिकायतें सामने आयी हैं जिनकी विवेचना पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआइटी) द्वारा की जा रही हैं. इन परीक्षाओं के संबंध में अब तक करीब 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.

हांलांकि, बेरोजगार संघ तथा प्रदेश के अन्य संगठनों द्वारा इन प्रकरणों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से कराए जाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को उच्च न्यायालय से इन विवेचनाओं की निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के एक न्याायाधीश को नामित करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
चारधाम यात्रा को लेकर लागू नियमों से तीर्थ पुरोहित खफा, आंदोलन की दी चेतावनी, जानें क्‍या है मामला..
उत्तराखंड में समूह 'ग' की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार तत्काल प्रभाव से समाप्त
ऋषिकेश में 2 अलग-अलग घटनाओं में तीन युवक गंगा नदी में बहे, तलाश जारी
Next Article
ऋषिकेश में 2 अलग-अलग घटनाओं में तीन युवक गंगा नदी में बहे, तलाश जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;