विज्ञापन

डोईवाला में नाबालिग की मौत के बाद लोगों में गुस्‍सा, रविवार को हुए उग्र प्रदर्शन 

देहरादून के डोईवाला में माइनिंग प्‍लांट में एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

डोईवाला में नाबालिग की मौत के बाद लोगों में गुस्‍सा, रविवार को हुए उग्र प्रदर्शन 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डोईवाला के माइनिंग प्लांट में नाबालिग लड़की की मौत के बाद तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.
13 साल की किशोरी कूड़ा बिनने गई थी, जहां उसे चोरी के आरोप में पकड़ा गया.
लड़की ने डरी सहमी होकर प्लांट के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और मामले की जांच शुरू की.
देहरादून:

देहरादून के डोईवाला में माइनिंग प्‍लांट में एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. कुड़कावाला में शनिवार को 13 साल की किशोरी अपनी दो सहेलियों के साथ कूड़ा बिनने गई थी. कूड़ा बिनने के दौरान लड़कियां सुसवा नदी किनारे स्थित स्क्रीनिंग प्लांट में चली गईं और वहां से कुछ सामान उठा किया. प्लांट में चौकीदारी करने वाले 4 लड़कों ने लड़कियों को चोरी के आरोप में पकड़ा तो दो लड़कियां मौके से भाग गई. 

अपनी ही चुन्‍नी से लगाई फांसी 

संजना नाम की लड़की को प्लांट के लड़के ने पकड़ लिया. उसने पुलिस को सूचना दी कि एक लड़की चोरी करते हुए पकड़ी गई है. पुलिस के मौके पर पहुंचे से पहले ही डरी सहमी लड़की ने प्लांट के एक कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और अपनी चुन्‍नी का फंदा बनाकर लटक गई. मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी जैसे ही केशव पूरी बस्ती में रहने वाले लड़की के मां बाप को मिली तो उन्होंने बस्ती के लोगों के साथ डोईवाला पुलिस से शिकायत की और बेटी को मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. 

हिंदू संगठन भी प्रदर्शन में शामिल 

इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को मिली तो वो आग बबूला हो गए और बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले में तत्काल कारवाई की मांग की. शनिवार को देर रात तक कोतवाली और डोईवाला चौक पर हंगामा होता रहा. मामले में रविवार को भी हंगामा हुआ और सुबह से ही हिंदूवादी संगठनों ने केशव पूरी बस्ती के लोगों के साथ मिलकर डोईवाला बाजार बंद कराते हुए डोईवाला चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिए. 

दोषियों को नहीं बख्‍शेंगे 

रविवार को डोईवाला में सभी रास्ते जाम करके बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कई बार समझाया लेकिन लोग नहीं माने और उपद्रव करने लगे जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रव करने वालों को बाजार से खदेड़ा. घटना के बाद डोईवाला पुलिस ने प्लांट के काम करने वाले 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही ही. SSP देहरादून अजय सिंह ने कहा कि घटना में जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com