विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

उत्तराखंड सरकार ने सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में बीमार, गरीबों, बुजुर्गों के लिए मुफ्त विमान सेवा शुरू की

उत्तराखंड सरकार ने सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में बीमार, गरीबों, बुजुर्गों के लिए मुफ्त विमान सेवा शुरू की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)
उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में गरीब, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए मुफ्त विमान सेवा शुरू की.

शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने चिनयालीसौर हवाईपट्टी से नौ सीटर विमान को हरी झंडी दिखाई जिसमें पांच रोगी सवार थे.

उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा, 'पहाड़ी क्षेत्रों में खराब संपर्क और स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर शुरू की गई अस्थायी सेवाएं एक महीने तक चलेंगी और गरीब, बुजुर्ग तथा बीमार लोग इसका फायदा उठा सकते हैं.'

कुमार ने बताया कि एक विमान सप्ताह में दो बार मंगलवार और शनिवार को जॉलीग्रांट से चिनयालीसौर के लिए उड़ान भरेगा और वापस आएगा.

डीएम ने कहा कि राज्य के अन्य सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों से भी गरीबों और बुजुर्गों के लिए ऐसी मुफ्त उड़ानों का प्रस्ताव है जिनमें चमोली जिले का गौचर और पिथौरागढ़ जिले का नैनीसैनी शामिल है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, देहरादून, उत्तरकाशी, विमान सेवा, हरीश रावत, Uttarakhand, Dehradun, Uttarkashi, Air Service
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com