विज्ञापन

रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल 

पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह एक पेशेवर अपराधी है और कुछ दिन पहले इलाके में हुई लूट की वारदात में भी शामिल रहा है.

रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल 
उत्तराखंड पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार
रुड़की:

उत्तराखंड के रुड़की में पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार रात को मुठभेड़ हो गया. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.पुलिस के अनुसार घायल बदमाश कुछ दिन पहले इलाके में हुई एक लूट में शामिल था. 

पुलिस को मिली था इनपुट 

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी बदमाश नहर पटरी से होकर गुजरने वाला है. पुलिस ने मिली सूचना पर काम करते हुए इलाके में सघन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान जब आरोपी वहां पहुंचा तो उसे लगा कि वह अब चारों तरफ से घिर गया है. ऐसे में भागने का एक ही रास्ता है कि वह पुलिस की टीम पर फायरिंग.

उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ करने की तैयारी में है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com