
- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सड़क पर चल रहे शख्स पर तेंदुए ने अचानक हमला कर गंभीर घायल कर दिया
- घायल शख्स की पहचान इमरान के रूप में हुई है, जिसे हाथ में सबसे ज्यादा चोटें आई हैं
- घटना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क पर चल रहे एक शख्स पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पहले घायल शख्स को पास के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया. तेंदुए ने जिस शख्स पर हमला किया है उसकी पहचान इमरान के रूप में हुई है. इमरान के हाथ में ज्यादा जख्म हुआ है.
उत्तराखंड : जनपद उधम सिंह नगर के पतरामपुर रेज में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला, जहां गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल हो गया. वीडियो देखिए#Uttarakhand | #VIDEO pic.twitter.com/j8t1SQJ3Xe
— NDTV India (@ndtvindia) September 8, 2025
इमरान किसी काम से कहीं जा रहा था इसी दौरान तेंदुए ने जंगल से निकलकर एकाएक उसपर हमला कर दिया. इमरान के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया.
इमरान के पिता ने कहा कि बीते कुछ दिनों में इलाके में ये तेंदुआ की बार दिखा है. जिस समय मेरे बेटे पर हमला हुआ उस दौरान वह घर के लिए कुछ खरीददारी करने के लिए जा रहा था. इमरान के हाथ में सबसे ज्यादा जख्म हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं