विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

उन्होंने हमारी बेटी को मारा हमें उम्मीद... इंसाफ की आस में फैसले वाले दिन अंकिता के मां-बाप

फैसले वाले दिन इंसाफ की आस में अंकिता के माता-पिता कोर्ट परिसर में पहुंचे हैं. अंकिता के माता-पिता को इस मामले में इंसाफ की उम्मीद है. कोर्ट के फैसले से ठीक पहले अंकिता के माता-पिता ने क्या कुछ कहा, जानें

उन्होंने हमारी बेटी को मारा हमें उम्मीद... इंसाफ की आस में फैसले वाले दिन अंकिता के मां-बाप
देहरादून:

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में आज कोटद्वार कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है. यह मामला सितंबर 2022 से ही विचाराधीन है. इसलिए आज कोर्ट के फैसले पर हर किसी की नजर टिकी है. फैसले वाले दिन इंसाफ की आस में अंकिता के माता-पिता कोर्ट परिसर पहुंच चुके हैं. अंकिता के माता-पिता को इस मामले में इंसाफ की उम्मीद है. कोर्ट का फैसले आने से पहले अंकिता के पिता ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनकी बेटी को न्याय मिल पाएगा. अंकिता के पिता ने कहा कि मैं कोर्ट से यह मांग करूंगा कि इनको मौत की सजा दी जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

फैसले से पहले क्या बोले अंकिता के माता-पिता

अंकिता के पिता की आंखों में उनकी बेटी को खोने का गम साफ झलक रहा है. फैसले से ठीक पहले उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी बेटी को मारा है. इस मामले में उत्तराखंड के लोगों ने उनके साथ दिया है, उसके लिए वह हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन करते हैं. अंकिता की मां ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी को न्याय मिलेगा. अंकिता भंडारी के मर्डर से पूरे देश में काफी रोष था. उत्तराखंड में जगहों-जगहों पर इस मामले में इंसाफ के लिए प्रदर्शन हुए थे. अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार की अदालत अपना फैसला सुनाएगी. पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की 22 साल की अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें : 97 गवाह हुए पेश, करीब 3 साल चली सुनवाई... परिवार को इंसाफ का इंतजार, आज आ सकता है बड़ा फैसला

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है अंकिता भंडारी मर्डर मामला

अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक में ही बने वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. अंकिता भंडारी 18 सितंबर 2022 को यमकेश्वर के वनतरा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी. छह दिन बाद 24 सितंबर को चीला पावर हाउस इनटेक में नहर से एसडीआरएफ ने अंकिता भंडारी का शव बरामद किया था. इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पुलकित को मुख्य आरोपी बनाया गया था. मामले के खुलासे को लेकर डीआईजी (कानून-व्यवस्था) पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी.

कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल

एसआईटी जांच के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में 500 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया गया. तीनों हत्यारोपियों रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर आरोप तय होने के बाद 28 मार्च 2023 से अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई. कोटद्वार स्थित एडीजे कोर्ट में 30 जनवरी 2023 को मामले की पहली सुनवाई हुई थी. करीब दो साल और आठ महीने तक चली सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से जांच अधिकारी समेत 47 गवाह अदालत में पेश किए गए.

हालांकि एसआईटी ने इस मामले में 97 गवाह बनाए थे, जिनमें से 47 अहम गवाहों को ही अदालत में पेश किया गया. गत 19 मई को अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी की ओर से बचाव पक्ष की बहस का जवाब देकर सुनवाई का सिलसिला समाप्त किया गया था. अदालत ने दोनों पक्षों की बहस और दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com