दिल्ली से इंदौर जा रही इण्टरसिटी एक्सप्रेस में हुई थी छेड़खानी (प्रतीकात्मक फोटो)
- इंदौर जा रही इण्टरसिटी एक्सप्रेस की घटना
- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
- मेडिकल जांच पता चला कि वह शराब के नशे में था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली से इंदौर जा रही इण्टरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक किशोरी से छेड़खानी करने की शिकायत पर राजकीय रेलवे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसे मथुरा जंक्शन पर उतार लिया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
राजकीय रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला रविवार की रात का है. जब इंदौर इण्टरसिटी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 में यात्रा कर रही किशोरी के पास एक युवक आकर बैठ गया. उसने विभिन्न प्रकार के इशारे कर उसे छेड़ने का प्रयास किया.
इसके अनुसार जब युवती ने उसके हर प्रयास को नाकाम कर दिया तो युवक ने पहले पानी के छींटे मारे, फिर नमकीन फेंककर मारने लगा. इस पर युवती ने ऊपर की सीट पर सो रहे पिता को बताया तो उन्होंने अन्य रिश्तेदारों और यात्रियों की मदद से उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
राजकीय रेलवे पुलिस कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना परिचय गाजियाबाद निवासी लोकेश गौतम के रूप में दिया है. उसके खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. मेडिकल जांच पता चला कि वह शराब के नशे में था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजकीय रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला रविवार की रात का है. जब इंदौर इण्टरसिटी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 में यात्रा कर रही किशोरी के पास एक युवक आकर बैठ गया. उसने विभिन्न प्रकार के इशारे कर उसे छेड़ने का प्रयास किया.
इसके अनुसार जब युवती ने उसके हर प्रयास को नाकाम कर दिया तो युवक ने पहले पानी के छींटे मारे, फिर नमकीन फेंककर मारने लगा. इस पर युवती ने ऊपर की सीट पर सो रहे पिता को बताया तो उन्होंने अन्य रिश्तेदारों और यात्रियों की मदद से उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
राजकीय रेलवे पुलिस कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना परिचय गाजियाबाद निवासी लोकेश गौतम के रूप में दिया है. उसके खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. मेडिकल जांच पता चला कि वह शराब के नशे में था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं