विज्ञापन

योगी सरकार ने मजदूरी के रेट बढाए, लाखों खेतिहर मजदूरों को मिलेगा फायदा

योगी सरकार के नए फ़ैसले के मुताबिक मजदूरी का भुगतान अब नकद, आंशिक नकद, कृषि उपज या डिजिटल माध्यमों से किया जा सकता है.

योगी सरकार ने मजदूरी के रेट बढाए, लाखों खेतिहर मजदूरों को मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने न्यूनतम मजदूरी की दरों में बड़ा बदलाव किया है. राज्य के सभी जिलों में खेती के काम से जुड़े वयस्क श्रमिकों को ₹252 प्रतिदिन या ₹6552 प्रति माह न्यूनतम मजदूरी मिलेगी. इस फ़ैसले से लाखों खेतिहर मजदूरों, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गा पालन से जुड़े लोगों को इससे फ़ायदा हो सकता है. लेबर विभाग के प्रमुख सचिव एम.के. शनमुगा सुन्दरम् ने इस फ़ैसले की जानकारी दी है.

यूपी सरकार के इस फ़ैसले के बाद लागू नई राज्य के हर प्रकार की खेती पर लागू होंगी. परंपरागत खेती से लेकर मशरूम उत्पादन तक. मंडी तक फसल पहुँचाने वालों को भी ये सुविधा मिलेगी. दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गा पालन और इनसे जुड़ी सभी सहायक गतिविधियां भी इसमें शामिल हैं.

योगी सरकार के नए फ़ैसले के मुताबिक मजदूरी का भुगतान अब नकद, आंशिक नकद, कृषि उपज या डिजिटल माध्यमों से किया जा सकता है. पर किसी भी हालत में मजदूरी की रकम तय की गई दर से कम नहीं होनी चाहिए। इस फ़ैसले से से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com