विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2017

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किए और तबादले, 8 और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किए और तबादले, 8 और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने शनिवार को भी आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी रहा.

गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने आज आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. 

ये हुई तब्दीलियां... 

-अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) नियुक्त किया गया.

-अपर पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी, पूर्वी जोन) आशुतोष पाण्डेय को राजकुमार विश्वकर्मा की जगह अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं बनाया गया.

-राजकुमार विश्वकर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक (एसआईटी) नियुक्त किया गया.

-अपर पुलिस महानिदेशक (उप्र पावर कारपोरेशन) सतीश कुमार माथुर को अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी (सीतापुर) बनाया गया.

-कमल सक्सेना को माथुर की जगह उप्र पावर कारपोरेशन में अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया. वह अब तक गृह विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक थे.

-एसआईटी में अपर पुलिस महानिदेशक महेंद्र मोदी को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया.

-अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात एवं आईटेक्स), (यूपी 100) अनिल अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया. वह अपर पुलिस महानिदेशक (आईटेक्स), (यूपी 100) बने रहेंगे.

-स्थानांतरणाधीन पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी, मध्य जोन) संजय सिंघल को पुलिस महानिरीक्षक (गृह विभाग) बनाया गया है.

उल्‍लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद की जगह सुलखान सिंह को नया पुलिस प्रमुख नियुक्त करते हुए 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. (इनपुट भ्‍ााष्‍ाा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com