विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2021

उत्तर प्रदेश में 15 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया

उत्तर प्रदेश में इस फेरबदल में चार मंडलों के मंडलायुक्त और दो ज़िलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है

उत्तर प्रदेश में 15 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया
यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं (फाइल फोटो).
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 15 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है . इस फेरबदल में चार मंडलों के मंडलायुक्त और दो ज़िलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है. शनिवार देर रात शासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक्षारत शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, राजकमल यादव-विशेष सचिव, आयुष विभाग को जिला अधिकारी बागपत, शकुंतला गौतम - जिला अधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय, वंदना शर्मा -प्रबंध निदेशक पिछड़ा वर्ग वित्त विकास को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण पदस्थ किया गया है. 

काजल -निदेशक स्थानीय निकाय को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, मनीष कुमार वर्मा - विशेष सचिव बेसिक शिक्षा को जिलाधिकारी जौनपुर, प्रीति शुक्ला- आयुक्त विंध्याचल मंडल को सचिव खाद्य रसद, प्रतीक्षारत योगेश्वर राम मिश्रा को आयुक्त विंध्याचल मंडल, प्रतीक्षारत संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग, विकास गोठवाल - प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग बनाया गया है. 

अनिल कुमार -आयुक्त आगरा मंडल को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम, अमित गुप्ता - सचिव चिकित्सा शिक्षा को आयुक्त आगरा मंडल , दिनेश सिंह - जिलाधिकारी जौनपुर को आयुक्त चित्रकूट धाम, गौरव दयाल - आयुक्त चित्रकूट धाम को आयुक्त अलीगढ़ मंडल और गौरी शंकर प्रियदर्शी - आयुक्तअलीगढ़ मंडल को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com