 
                                            प्रतीकात्मक फोटो.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                कानपुर: 
                                        दिल्ली से औद्योगिक शहर कानपुर के बीच विमान सेवा एक बार फिर 10 दिसंबर से शुरू किए जाने की योजना है. अभी नई दिल्ली से एयर इंडिया की अलाइंस एयर का विमान कानपुर आएगा और फिर कानपुर से दिल्ली जाएगा. भविष्य में प्राइवेट एयरलाइंस के विमान भी कानपुर आ सकते हैं.
कानपुर चकेरी एयरपोर्ट के अधिकारी वसीम अहमद ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (सिविल एविएशन) ने नई दिल्ली से कानपुर के बीच विमान सेवा की अनुमति दे दी है. 10 दिसंबर से नई दिल्ली से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर विमान उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर कानपुर पहुंचेगा. कानपुर से यही विमान दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर उड़ेगा और 3 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगा. अभी फिलहाल उड़ान की यह सुविधा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रहेगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसके दिन बढ़ाए जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि यह एयर इंडिया की अलाइंस एयर का 72 सीट वाला विमान होगा. विमान सेवा केवल दिन में ही उपलब्ध होगी. जुलाई 2014 के पहले तक कानपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था.
कानपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए विमान सेवा बंद होने के बाद यात्रियों को कानपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जाना पड़ता था और वहां से विमान पकड़ना पड़ता था. यहां तक कि कानपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए भी खिलाड़ी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरते थे और वहां से बस और कार के जरिए कानपुर आते थे. कानपुर एक औद्योगिक शहर है यहां देश-विदेश से आने वाले व्यापारियों की संख्या काफी अधिक होती है. इस विमान सेवा के शुरू होने से व्यापारियों को भी काफी आसानी हो जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                कानपुर चकेरी एयरपोर्ट के अधिकारी वसीम अहमद ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (सिविल एविएशन) ने नई दिल्ली से कानपुर के बीच विमान सेवा की अनुमति दे दी है. 10 दिसंबर से नई दिल्ली से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर विमान उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर कानपुर पहुंचेगा. कानपुर से यही विमान दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर उड़ेगा और 3 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगा. अभी फिलहाल उड़ान की यह सुविधा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रहेगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसके दिन बढ़ाए जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि यह एयर इंडिया की अलाइंस एयर का 72 सीट वाला विमान होगा. विमान सेवा केवल दिन में ही उपलब्ध होगी. जुलाई 2014 के पहले तक कानपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था.
कानपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए विमान सेवा बंद होने के बाद यात्रियों को कानपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जाना पड़ता था और वहां से विमान पकड़ना पड़ता था. यहां तक कि कानपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए भी खिलाड़ी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरते थे और वहां से बस और कार के जरिए कानपुर आते थे. कानपुर एक औद्योगिक शहर है यहां देश-विदेश से आने वाले व्यापारियों की संख्या काफी अधिक होती है. इस विमान सेवा के शुरू होने से व्यापारियों को भी काफी आसानी हो जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        कानपुर, दिल्ली, विमान सेवाएं, 10 दिसंबर से विमान सेवा, उत्तर प्रदेश, Kanpur-Delhi, Airplane Services, UP, Flights From December 10
                            
                        