उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट करके राज्य में फिर से सत्ता में वापसी करने वाली सत्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. अखिलेश ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें एक बैल को स्वछंद भाव से सपा प्रमुख की कार के सामने से सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सफ़र में सफ़र में सांड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!''
सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो! pic.twitter.com/ZunRV6qlPa
इस बैल को सुरक्षित निकलने देने के लिए अखिलेश की कार को रफ्तार धीमी करनी पड़ी. इसमें कुछ लोगों में घटना का अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने हुए भी देखा जा सकता है. बाद में अखिलेश ने व्यंग्य के अंदाज में यह वीडियो पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां-वहां घूमते आवारा पशु, बड़ा मुद्दा बने थे. नौबत यहां तक आई थी कि पीएम मोदी को प्रचार के दौरान इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी थी. पीएम ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्आश्वासन दिया था कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता बरकरार रखती है तो ये समस्या हल हो जाएगी. उन्होंने कहा था, 'आवारा पशुओं के कारण आप लोगों को जो परेशानी हो रही है, उससे निपटने के लिए 10 मार्च के बाद नई व्यवस्था बनाई जाएगी. ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा कि आप दूध न देने वाले जानवर के गोबर से कमाई कर सकें.'
यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी और इसकी सहयोगी पार्टियों ने 273 में जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी और इसके सहयोगियों के खाते में 125 सीटें आई हैं. चुनाव में सबसे बुरी हालत कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की हुई है. प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में चुनाव में उतरी कांग्रेस को केवल दो सीटें ही नसीब हुई हैं जबकि मायावती की बीएसपी को तो केवल एक ही सीट हासिल कर पाई है. अन्य के खाते में दो सीटें आई हैं.
- ये भी पढ़ें -
* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश
"क्यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं