वाराणसी : यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में बिहार के दो कुख्यात अपराधियों को मार गिराया

वाराणसी के बड़ागांव इलाके में रिंग रोड के पास खेत में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, एक पुलिस कर्मी घायल हुआ

वाराणसी:

वाराणसी के बड़ागांव इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया. बाद में शिनाख्त होने पर पता चला कि यह वही अपराधी हैं जिन्होंने विगत दिनों एक सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर पिस्टल छीन ली थी. इनको पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ऑपरेशन पाताल लोक चलाया था. मारे गए अपराधी बिहार के हैं. 

वाराणसी के बड़ागांव इलाके में रिंग रोड के पास खेत में बीती रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी. इस मुठभेड़ में अपराध शाखा के आरक्षी शिव बाबूको भी गोली लगी. दोनों बदमाशों को अस्पताल में मृत घोषित किया गया. पुलिस के मुताबिक मारे गए बदमाशों की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के गोलवा निवासी रजनीश उर्फ बऊवा और मनीष के रूप में हुई है. वे दोनों सगे भाई थे.

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि, आज सुबह बड़ा गांव के पास वाराणसी क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने जवाबी गोली चलाई. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. 

अस्पताल में दोनों बदमाशों को मृत घोषित किया गया. पुलिस ने जब उनकी शिनाख्त की तो पता चला कि यह वही बदमाश हैं जिन्होंने बीते दिनों सब इंस्पेक्टर अजय यादव को गोली मारकर उनकी सर्विस पिस्टल लूट ली थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए ऑपरेशन पाताल लोक चलाया था. पकड़े गए बदमाश बिहार के शातिर अपराधी थे.

यूपी के डीजीपी ने कहा कि, ये बदमाश बिहार में दो पुलिस कर्मियों की हत्या कर चुके थे. बिहार में तीन पुलिस कर्मियों के सरकारी असलहे लूट चुके थे. वे दो बैंक डकैतियों के दौरान पांच आम नागरिकों को भी मार चुके थे. हमने अपनी स्ट्रेटजी के तहत इन्हें वाराणसी से निकलने नहीं दिया. हमारे दरोगा की लूटी हुई पिस्टल बरामद हो गई है. मारे गए बदमाशों में से एक के पास फैक्ट्री मेड पिस्टल भी मिली है.

बदमाशों के पास से एक नौ एमएम और एक 32 बोर की पिस्टल के साथ एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद हुए. मारे गए बदमाशों की शिनाख्त बिहार के समस्तीपुर के निवासी के तौर पर हुई. वे दोनों सगे भाई थे. 

डीजीपी ने कहा कि, वाराणसी पुलिस कमिश्नर और उनकी टीम ने बेहतरीन काम किया है. एनकाउंटर वाली टीम को मेरी तरफ से दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. यह नया उत्तर प्रदेश है जहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. मैं यूपी की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाता हूं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस सफलता के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के बड़े दावे कर रही है लेकिन अभी भी कई ऐसे अपराधी हैं जो बड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. कई और ऐसे केस हैं जो अभी भी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.