विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

उत्तर प्रदेश: दरोगा को खाकी का रौब दिखाना पड़ा भारी, दो भाइयों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वर्दी फाड़ी

चौकी प्रभारी द्वारा थप्पड़ मारे जाने से गुस्‍साए दोनों भाइयों ने दरोगा पर हमला बोल दिया और उनकी वर्दी फाड़कर बिल्ला नोंच दिया.

उत्तर प्रदेश: दरोगा को खाकी का रौब दिखाना पड़ा भारी, दो भाइयों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वर्दी फाड़ी
फतेहपुर में चौकी प्रभारी के साथ मारपीट के आरोपी भाइयों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
  • चौकी प्रभारी द्वारा थप्पड़ मारे जाने से गुस्‍साए भाइयों ने की पिटाई
  • फटी वर्दी व नोंचे हुए बिल्ले के साथ दरोगा जसवीर सिंह किसी तरह चौकी पहुंचे
  • घटना के बाद मौके से फरार हो गए दोनों भाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जोनिहा चौकी प्रभारी को खाकी की हनक दिखाना महंगा पड़ गया. आपस में झगड़ रहे सगे भाइयों के साथ गाली-गलौज करते हुए चौकी प्रभारी ने उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया, जिससे आक्रोशित भाइयों ने मिलकर दरोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और वर्दी फाड़कर बिल्ला नोंच लिया.

जोनिहा कस्बे के रहने वाले दो सगे भाई किसी बात को लेकर फतेहपुर-जोनिहा मार्ग स्थित सड़क किनारे पान की गुमटी की बगल में आपस में झगड़ रहे थे. यह देख कई लोग वहां पहुंच गए और झगड़ा देखने लगे. इसी बीच शहबाजपुर गांव की ओर से गश्‍त कर वापस आ रहे बाइक सवार जोनिहा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह वहां पहुंच गए और खाकी की हनक पर पहले दोनों भाइयों से जमकर गाली-गलौज की फिर एक थप्पड़ जड़ दिया.

चौकी प्रभारी द्वारा थप्पड़ मारे जाने से गुस्‍साए दोनों भाइयों ने दरोगा पर हमला बोल दिया और उनकी वर्दी फाड़कर बिल्ला नोंच दिया.

मामला बिगड़ता देख चौकी प्रभारी ने जब वहां से भागने का प्रयास किया, तो दोनों भाइयों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और मौके से फरार हो गए. फटी वर्दी व नोंचे हुए बिल्ले के साथ दरोगा जसवीर सिंह किसी तरह चौकी पहुंचे.

चौकी प्रभारी के साथ हुई मारपीट के आरोपी भाइयों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जिससे कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

बिंदकी के सीओ रवींद्र कुमार वर्मा ने कहा, "ऐसी घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही चौकी प्रभारी ने कोई सूचना दी है. यदि ऐसा हुआ है तो घटना की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी".

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com