विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

उत्तर प्रदेश : भीड़ के बीचोंबीच बैंक से छह लाख रुपये लेकर फरार हुआ किशोर

​किशोर की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. तिवारी ने बताया कि घटना के समय बैंक की शाखा में ग्राहक और सुरक्षाकर्मी सभी मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश : भीड़ के बीचोंबीच बैंक से छह लाख रुपये लेकर फरार हुआ किशोर
भीड़ के बीचोंबीच बैंक से छह लाख रुपये लेकर फरार हुआ किशोर (प्रतीकात्मक फोटो)
बांदा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक सरकारी बैंक की शाखा के नकदी काउंटर से ग्राहकों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में एक नाबालिग छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया.

पुलिस उप महानिरीक्षक (बांदा) ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि वारदात कल शाम की है. कचहरी परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के काउंटर संख्या 7 का रोकड़िया कुछ देर के लिए काउंटर से हटा. उसी समय करीब चौदह-पंद्रह बरस का एक किशोर बैंक में घुसा और काउंटर की दराज में हाथ डालकर छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें
डेंगू को लेकर योगी सरकार ने कसी कमर, बनाया गया फीवर हेल्प डेस्क
मेरठ में दो महिलाओं के साथ सामूहिक गैंगरेप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया


किशोर की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. तिवारी ने बताया कि घटना के समय बैंक की शाखा में ग्राहक और सुरक्षाकर्मी सभी मौजूद थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बांदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com