(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र की घटना.
- कोहरे के कारण डेयरी व्यापारी की कार सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई.
- पुलिस ने सभी पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सहारनपुर:
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के कोहरे के कारण डेयरी व्यापारी की कार सड़क किनारे खड़ी पर्यटक बस से जा टकराई, जिससे उसमें सवार चार लोगों के अलावा बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई और व्यापारी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि 'नुमाइश कैम्प निवासी डेयरी व्यापारी सोमनाथ अपने पिता जगन्नाथ, मां राजरानी, पत्नी मंजू और बेटा शिवम के साथ गुरुवार तड़के लुधियाना से कार द्वारा वापस सहारनपुर लौट रहा था, घने कोहरे के कारण कुतुबशेर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी पर्यटक बस को नहीं देख पाया और कार सीधे बस से टकरा गई.
यह भी पढ़ें : अंबाला के पास कई वाहन टकराने से 6 घायल, कोहरे के दौरान अपनाएं ये उपाय कभी नहीं होगी दुर्घटना
हादसे के समय बस परिचालक कार्तिक पाल (40) बस के पीछे खड़ा था, वह भी कुचल गया.' उन्होंने बताया कि 'हादसे में सोमनाथ, जगन्नाथ, राजरानी, मंजू और बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई है और सोमनाथ का बेटा शिवम (28) गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे उपचार के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है. पुलिस ने सभी पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.'
VIDEO : यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से हुआ हादसा, दो दर्जन गाड़ियों की टक्कर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : अंबाला के पास कई वाहन टकराने से 6 घायल, कोहरे के दौरान अपनाएं ये उपाय कभी नहीं होगी दुर्घटना
हादसे के समय बस परिचालक कार्तिक पाल (40) बस के पीछे खड़ा था, वह भी कुचल गया.' उन्होंने बताया कि 'हादसे में सोमनाथ, जगन्नाथ, राजरानी, मंजू और बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई है और सोमनाथ का बेटा शिवम (28) गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे उपचार के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है. पुलिस ने सभी पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.'
VIDEO : यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से हुआ हादसा, दो दर्जन गाड़ियों की टक्कर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)