विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

लखनऊ: बारिश में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी बुजुर्ग महिला, भीगने से हुईं बीमार, अस्पताल में हार्टअटैक से हुई मौत

55 वर्षीय फरीदा बारिश में भीगने के बाद बीमार हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था. रविवार को वहां उसकी मौत हो गई. एक और प्रदर्शनकारी, 20 वर्षीय तैयबा (बीए अंतिम वर्ष की छात्रा) की भी ऐसे ही हालात में 23 फरवरी को मौत हो गई थी.

लखनऊ: बारिश में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी बुजुर्ग महिला, भीगने से हुईं बीमार, अस्पताल में हार्टअटैक से हुई मौत
लखनऊ के घंटा घर पर पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रही हैं महिलाएं (फाइल फोटो)
  • एक महिला की अस्पताल में हृदयाघात के कारण मौत हो गई
  • पिछले एक महीने में प्रदर्शनकारियों की मौत का यह दूसरा मामला है
  • 55 वर्षीय फरीदा बारिश में भीगने के बाद बीमार हो गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

क्लॉक टॉवर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन कर रही एक महिला की अस्पताल में हृदयाघात के कारण मौत हो गई. पिछले एक महीने में प्रदर्शनकारियों की मौत का यह दूसरा मामला है. 55 वर्षीय फरीदा बारिश में भीगने के बाद बीमार हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था. रविवार को वहां उसकी मौत हो गई. एक और प्रदर्शनकारी, 20 वर्षीय तैयबा (बीए अंतिम वर्ष की छात्रा) की भी ऐसे ही हालात में 23 फरवरी को मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बारिश में भीगने के बाद वह बीमार हो गई थी. डालीगंज निवासी फरीदा, महिलाओं के उस पहले समूह में शामिल थीं, जिन्होंने जनवरी में पहली बार विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. एक अन्य प्रदर्शनकारी, 45 वर्षीय रुबीना बेगम ने कहा, 'वह कई बार रात में भी क्लॉक टॉवर में रहती थीं.'

क्लॉक टॉवर पर टेंट लगाकर प्रदर्शन करने की दलीलें शासन द्वारा ठुकराए जाने के बाद, प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. दो महीनों से यहां प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं फरीदा की मौत से दुखी हैं. क्लॉक टॉवर पर CAA के विरोध में प्रदर्शन 17 जनवरी को शुरू हुआ था, जो कि जिला प्रशासन के कड़े विरोध के बाद भी जारी है. समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डालीगंज में फरीदा और तैयबा के घर का दौरा कर शोक व्यक्त किया. जूही सिंह के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने दोनों शोक संतप्त परिवारों को दो-दो लाख रुपये के चेक भी दिए.

लखनऊ होर्डिंग मामला : इलाहाबाद HC ने पोस्टर हटाने के दिए निर्देश, प्रशासन से 16 मार्च तक मांगी रिपोर्ट

फरीदा को श्रद्धांजलि देने के लिए क्लॉक टॉवर पर महिलाओं ने विशेष प्रार्थना भी की. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'वह यहां की नियमित स्वयंसेवक थी और इस प्रदर्शन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.' एक और प्रदर्शनकारी ने कहा, 'वह बहुत ऊर्जावान और बुद्धिमान थीं. यह आंदोलन उन जैसी महिलाओं के कारण ही अब तक जीवित है.' अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार शाम कई अन्य संगठन क्लॉक टॉवर पर इकट्ठा हुए और देश में महिलाओं की एकता और शक्ति की सराहना की. अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (AIDWA) की पदाधिकारी मधु गर्ग ने कहा, 'देश में महिलाएं हमेशा से ही क्रांतियों में सबसे आगे रही हैं और समाज को बेहतर बनाने के लिए विरोध करती हैं. अब भी महिलाएं अपने तरीके से ऐसा ही कर रही हैं.'

VIDEO: लखनऊ में 'दंगाइयों' के होर्डिंग्स मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com