विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की अटकलें हुईं तेज

अपने पदों पर बने रहने के लिए दोनों को विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह 29 जुलाई को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की अटकलें हुईं तेज
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
  • पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 29 जुलाई को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हैं
  • केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य क्रमश: गोरखपुर और फूलपुर से सांसद हैं. राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब इस बात की अटकलें शुरू हो गई हैं कि ये दोनों नेता अपना इस्तीफा कब देंगे. अपने पदों पर बने रहने के लिए दोनों को विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह 29 जुलाई को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. अपने तीन दिन के प्रवास के दौरान शाह पार्टी की विभिन्न इकाइयों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. 

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के मुताबिक, 'पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 29 जुलाई को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा से कार्यकर्ताओं में और उत्साह बढ़ेगा.'

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : योगी सरकार बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी


पार्टी नेताओं के अनुसार, 29 से 31 जुलाई तक भाजपा अध्यक्ष शाह के लखनऊ दौरे के बाद दोनों नेता अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. योगी गोरखपुर से सांसद हैं, जबकि केशव मौर्य इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद हैं. 

यह भी पढ़ें : उप्र में योगी सरकार को कानून-व्यवस्था में और सुधार की जरूरत : राज्यपाल राम नाईक

पार्टी नेताओं के अनुसार, इस दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश भर के नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर तय करेंगे कि योगी और केशव मौर्य किस सीट से चुनाव लड़ें. 

यह भी पढ़ें : उप्र में योगी सरकार को कानून-व्यवस्था में और सुधार की जरूरत : राज्यपाल राम नाईक

इन दोनों के अलावा तीन अन्य नेता उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह और राज्यमंत्री मोहसिन रजा को लेकर भी पार्टी रणनीति बनाने में जुटी है. ये तीनों ही किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. दिनेश शर्मा को पहले ही विधान परिषद में नेता सदन घोषित किया जा चुका है. ऐसे में उनका एमएलसी बनना लगभग तय माना जा रहा है. योगी व केशव की सदस्यता को लेकर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि इन सब चीजों पर अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व ही लेगा. अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

VIDEO : सहारनपुर हिंसा पर बोले योगी आदित्यनाथ 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com