उत्तर प्रदेश के अयोध्या से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार एक युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने बच्ची को जन्म दिया था. पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अस्तीकर अहमद के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पति पीड़िता को दहेज के लिए बीते काफी समय से तंग कर रहा था.
तीन तलाक और धारा 370 खत्म करने के मुद्दे पर इंदौर में होगा मुस्लिम महिलाओं का जलसा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने एक बच्चीको जन्म दिया था. महिला के अनुसार अस्तीकर अहमद से उसकी शादी पिछले ही साल हुई थी. अयोध्या के एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद हमनें जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दोनों ही पक्ष के परिजनों से भी पूछताछ की जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं