विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

यूपी : SP और RLD मिलकर लड़ेंगे राज्‍य की तीन सीटों पर उपचुनाव

सपा ने बुधवार को ट्वीट किया, “समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव एक साथ लड़ेंगे.

यूपी : SP और RLD मिलकर लड़ेंगे राज्‍य की तीन सीटों पर उपचुनाव
यूपी की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव सपा और राष्‍ट्रीय लोकदल मिलकर लड़ेंगे
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीटों के लिए आगामी उपचुनाव राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ मिलकर लड़ेगी. सपा ने बुधवार को ट्वीट किया, “समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव एक साथ लड़ेंगे.सपा उम्मीदवार मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर और रालोद उम्मीदवार खतौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.”

इस साल की शुरुआत में हुए सपा और रालोद गठबंधन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ा था. मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त पड़ी हैजबकि मुजफ्फरनगर जिले के कावल कस्बे में हुए दंगा मामले में आजम खान को भडकाऊ भाषण के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी, वहीं मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com