उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में रविवार को एक टैंकर से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार युवक और युवती की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र का निवासी देवेन्द्र यादव (24) अपनी मंगेतर सीमा (21) को मोटरसाइकिल में बैठाकर शहर इलाज कराने आया था। महर्षि स्कूल चौराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दोनों उछल कर आगे सड़क में गिर गए और इसके बाद टैंकर दोनों को कुचल कर निकल गया.
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और इस संबंध में एक मामला दर्ज कर फरार अज्ञात चालक और दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.
Video: इंडिया गेट पर डंपर ने कई लोगों को रौंदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं