
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में रविवार को एक टैंकर से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार युवक और युवती की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र का निवासी देवेन्द्र यादव (24) अपनी मंगेतर सीमा (21) को मोटरसाइकिल में बैठाकर शहर इलाज कराने आया था। महर्षि स्कूल चौराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दोनों उछल कर आगे सड़क में गिर गए और इसके बाद टैंकर दोनों को कुचल कर निकल गया.
यह भी पढ़ें
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और इस संबंध में एक मामला दर्ज कर फरार अज्ञात चालक और दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
Video: इंडिया गेट पर डंपर ने कई लोगों को रौंदा