विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2022

यूपी : ट्रेन में नमाज पढ़ने वालों का VIDEO भाजपा के पूर्व MLA ने किया शेयर, विवाद होने पर जांच में जुटी पुलिस

इस वीडियो को कुशीनगर से भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने शेयर किया था. इसमें चार मुस्लिम पुरुषों को स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज अदा करते हुए दिखाया गया है.

वीडियो कथित तौर पर सत्याग्रह एक्सप्रेस का है.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ट्रेन डिब्बे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिख रहे हैं. सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. राज्य पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

इस वीडियो को कुशीनगर से भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने शेयर किया था. इसमें चार मुस्लिम पुरुषों को स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज अदा करते हुए दिखाया गया है. वीडियो कथित तौर पर सत्याग्रह एक्सप्रेस का है, जो उस वक्त बनाया गया जब ट्रेन खड्डा रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी.

बगल में बैठे एक व्यक्ति को नमाज अदा होने तक यात्रियों से इंतजार करने के लिए कहता सुना जा सकता है.

VIDEO : टॉयलेट सीट चोरी के आरोप में BJP नेता ने कथित तौर पर दलित युवक का सिर मुंडवाया, चेहरे पर पोती कालिख

सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करना बहस का एक विषय बनकर उभरा है. दक्षिणपंथी संगठनों का आरोप है कि इससे परेशानी होती है.

इस साल की शुरुआत में, हरियाणा के गुरुग्राम में नमाज के लिए निर्धारित एक खुले क्षेत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. जब वहां मुस्लिम नमाज पढ़ रहे थे तो हिंदू दक्षिणपंथी समूहों के समर्थकों ने इकट्ठा होकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे. बवाल को सांप्रदायिक झड़प में बदलने से रोकने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा.

UP : बलिया के कलेक्‍ट्रेट परिसर में नमाज पढ़ने पर लगी रोक, विरोध के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले महीने एक महिला का अस्पताल में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ था, उस पर भी विवाद हुआ था. पुलिस ने बाद में एक बयान जारी किया कि वह परिवार के एक सदस्य के ठीक होने की प्रार्थना कर रही थी और किसी दूसरे के लिए परेशानी नहीं पैदा कर रही थी. पुलिस ने कहा था, 'महिला का नमाज पढ़ना किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.'

अस्पताल में नमाज पढ़ना अपराध नहीं -यूपी पुलिस, महिला का वीडियो हुआ था वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जुलाई महीने में कुछ लोगों का नए शुरू हुए लुलु मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां भी की थीं. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को राज्य में "माहौल को खराब करने पर तुले हुए" तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसमें मांग की गई थी कि उन्हें भी मॉल में पूजा-पाठ करने की अनुमति दी जाए.

इस साल की शुरुआत में, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य में प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना कोई धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए और लाउडस्पीकर से दूसरों को असुविधा नहीं होनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com