उत्तर प्रदेश के बहराइच में टॉयलेट सीट चोरी के आरोप में एक दलित युवक के साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं, युवक के चेहरे पर कालिख पोती गई और उसका सिर मुंडवाया गया. अधिकारियों ने बताया स्थानीय भाजपा नेता राधेश्याम मिश्रा और उनके दो सहयोगियों ने मंगलवार को राजेश कुमार को कथित तौर पर एक खंभे से बांध दिया, उसका चेहरे पर कालिख पोती. इसके बाद युवक को पीटा गया. उन्होंने उस पर जिले के हरदी इलाके में एक घर से टॉयलेट सीट चोरी करने का आरोप लगाया.
30 वर्षीय मजदूर राजेश कुमार के साथ मारपीट करते, उसके चेहरे पर कालिख पोतते और उसके सिर को मुंडवाने का वीडियो वायरल हो गया है.
पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता मिश्रा फरार है, लेकिन उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
16 दलितों को टॉर्चर कर जेल में कैद किया गया, मारपीट के बाद गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवक के चेहरे पर कालिख पोती जा रही थी और उसका सिर मुंडा जा रहा था तो वहां पर मौजूद लोग वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. भीड़ में से कोई भी आरोपियों को ऐसे ना करने के लिए रोकता नहीं दिखा.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा नेता और उसके समर्थकों ने जातिवादी टिप्पणी भी की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
चोरी के शक में दलित बच्चे को बिजली से खंभे से बांधा, फिर 10 लोगों ने मिलकर पीटा
अधिकारी ने बताया, 'दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. अगर उन्हें उस पर चोरी का शक था तो उन्हें पुलिस के पास आना चाहिए था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं