विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

यूपी सरकार ने आवारा पशुओं की समस्या खत्म करने का जिम्मा नौकरशाहों को सौंपा

नौकरशाह पांच से सात अप्रैल तक जिलों का दौरा करेंगे, प्रदेश के सभी 75 जिलों में आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया

यूपी सरकार ने आवारा पशुओं की समस्या खत्म करने का जिम्मा नौकरशाहों को सौंपा
यूपी में सड़क या खेतों में आवारा मवेशी मिलने पर जिलों के अधिकारियों को तलब किया जाएगा.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में आवारा मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए वरिष्ठ नौकरशाहों को लगाया गया है. सड़क या खेतों में आवारा मवेशी मिलने पर जिलों के अधिकारियों को तलब किया जाएगा. प्रदेश के सभी 75 जिलों में आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है. नौकरशाह पांच से सात अप्रैल तक जिलों का दौरा करके आवारा पशुओं को देखेंगे.

मुख्य सचिव ने आईएएस अफसरों को मॉनिटरिंग का जिम्मा सौपा है. सौ फीसदी आवारा मवेशी  गौशालाओं में हैं या नहीं, इस बाबत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. आवारा पशु सड़कों या खेतों में मिलने पर कारण बताने के निर्देश दिए गए हैं. 

प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या समाप्त करने के लिए मैदान में टीम उतरेगी. पशुधन विभाग के अधिकारी भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -

-- शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने अर्जी दाखिल की
--
इतिहास से मुगल बाहर? CBSE और UP बोर्ड के 12वीं के पाठ्यक्रम में मुगल काल पर चली कैंची
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com